राष्‍ट्रीय

एचएसईबी वर्कर यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक जाट धर्मशाला में 16 फरवरी को

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ यूनिट नरवाना की बैठक प्रधान कृष्ण नैन की अध्यक्षता मेें हुई तथा संचालन सचिव रणधीर ग्रोवर ने किया। कृष्ण नैन ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाली 16 फरवरी को नरवाना की जाट धर्मशाला में होने वाली राज्य स्तरीय एचएसईबी वर्कर यूनियन की मीटिंग की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श करना रहा। उन्होंने कहा बैठक में गत दिनों जो हड़ताल हुई उसकी समीक्षा की जाएगी तथा आगे सरकार व निगम प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी व तानाशाही रवैया के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैठक के आयोजन के लिए यूनिट के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस अवसर पर राजवीर ढिल्लों, नरेन्द्र सुरजेवाला, दलवीर नैन, नरेन्द्र सुनील शर्मा, जरनैल सिंह, भूपेंद्र चोपड़ा, नरेंद्र शर्मा, रवि नैन, रमेश खान, राजेश नैन, पवन पहलवान, पवन श्योकंद, बलवंत, सुरेश सूबे सिंह, अमित संधू आदि नेताओं ने अपने विचार रखे।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button