हरियाणा

एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर की मौजूदगी में हलका नारायणगढ़ के दर्जनों लोग हुए कांग्रेस में शामिल

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर व विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा विधायक शैली चौधरी ने हलका नारायणगढ़ के गांव जटवाड़, सादापुर, कक्कड़ माजरा, फतेहगढ़, चतान, कलाल माजरी, भेड़ों, ऋषी नगर व बापौली में जनसभाएं कर ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक के नारायणगढ़ स्थित निवास पर गांव जटवाड़ निवासी हरमीत सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, भूपिंद्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, सुच्चा सिंह, हरजिन्द्र सिंह, मलकित सिंह, जरनैल सिंह, कमलजीत सिंह, दिलबाग सिंह, बलविन्द्र सिंह, हरबेल सिंह, बलकार सिंह, अजैब सिंह, बलदेव सिंह, सिमरनजीत सिंह, भाग सिंह, पंच सिंह, अमन कुमार, बिन्द्रा सिंह, नैब सिंह तथा गांव सादापुर निवासी सुरजन सिंह, बहादुर सिंह, गुरमेल सिंह, नछत्तर सिंह तथा गांव गदौली निवासी अशोक सैनी और गांव बरौली निवासी मुकेश कुमार, मंगल राज व रवि कुमार तथा प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान गुरूराज सिंह गिल अपने साथियों सहित एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गों के लोगों की पार्टी है जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी की आवाज है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। कांग्रेस पार्टी किसानों, व्यापारियों व आम लोगों की समस्याओं का हल करवाने तथा युवाओं को रोजगार दिलवाने सहित सभी मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रही है। रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी ने हलकावासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

इस अवसर पर जिला परिषद अम्बाला के चेयरमैन राजेश लाडी, बिरेन्द्र गुज्जर, पंचायत समिति के चेयरमैन नीरज शाहपुर, कर्ण चौधरी, सदस्य रजत जंटी, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, राजबीर राणा, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, देश बंधु जिंदल, गुरमेल सिंह, मुकेश धीमान, मुलक राज, राजबीर कोड़वा, नरेन्द्र सिंह काला, प्रवीण शर्मा, माम चन्द मुकंदपुर, राज कुमार धीमान, श्याम लाल, परमजीत कालड़ा, मेजर खान व रणजीत रामगढ़ सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

 

Back to top button