हरियाणा
एम् पी एस स्कूल मुअना में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज एम् पी एस स्कूल मुअना में हर वर्ष की भांति एक जागरूकता अभियान चलाया गया । इस वर्ष ” मतदाता जागरूकता अभियान ” चलाया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गाव के चौराहों पर ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए जागरूक किया गया।
स्कूल के एम०डी० अजय राणा ने बताया कि हमारा स्कूल हर वर्ष एक जागरूकता अभियान चलाता है जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सेव बर्डस दिस समर (SAVE BIRDS THIS SUMMER), SAVE ENVIRONMENT, को सफल रूप से किया गया। इस वर्ष के अभियान को तीन चरणों में पूरा किया गया। बच्चो ने श्रृंखला बनाकर ” वोट ” का निशान बनाया। महंदी के माध्यम से स्लोगन लिखकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।