हरियाणा

एसडीएम ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – एसडीएम मनदीप कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में सफीदों व पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के राजकीय स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। एसडीएम मंदीप कुमार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुआना की 12वीं की छात्रा पूजा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिटौली की 12वीं की छात्रा शीतल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाजू कलां की 10वीं की छात्रा स्वाति व माध्यमिक विद्यालय ढाठरथ की 10वीं कक्षा के छात्र अमन को स्मृति चिन्ह व प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

अपने संबोधन में मनदीप कुमार ने कहा कि अभिभावक बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने में कोई संकोच ना करें और शिक्षा में सुधार के लिए प्रसाशन निरंतर सजग है। इस बार क्षेत्र के राजकीय स्कूलों का परिणाम प्रशंसनीय रहा है। इस मौके पर बीईओ सफीदों नरेश वर्मा व बीईओ पिल्लूखेड़ा रामनिवास शर्मा भी मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button