हरियाणा

एसडीएम ने ली सड़क सुरक्षा व स्कूल वाहन पॉलिसी बारे बैठक

सत्यखबर टोहाना (सुशील) – उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बारे एक बैठक हुई। बैठक में सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने बताया कि हरियाणा विजन जीरो की शुरूआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इसकी सफलता सुनिश्चित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आपसी तालमेल से कार्य करे। यातायात विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में सभी विभाग अपना पूर्ण सहयोग करें और विजन जीरो के तहत दुर्घटनाओं की संख्या को शून्य करने के लिए काम करे।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नैशनल हाईवे, मुख्य मार्गों सहित अन्य जगहों पर अवैध रूप से बने हुए कटों को बंद करवाए व कब्जों को तुरंत प्रभाव से हटवाएं और जहां जरूरत हो, वहां जैबरा क्रोसिंग भी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि तय स्पीड से तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाएं। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के पास दुर्घटना चेतावनी साईन बोर्ड लगवाए जाएं और दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या में भी दर्ज हो ताकि लोग यातायात नियमों बारे जागरूक हो सके और यातायात नियमों की पालना करें। एसडीएम ने कहा कि यातायात के नियमों के बारे में स्कूली बच्चों व आमजन मानस को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के बारे में जनता को जानकारी होगी तो दुर्घटनाओं में और ज्यादा कमी आएगी।

एसडीएम ने प्राइवेट स्कूल संचालकों से कहा कि वे अपने-अपने स्कूल वैन में सुरक्षा के सभी मापदंड पूरा रखे। इसके अलावा चालकों व परिचालकों की पूर्ण डिटेल भी तैयार करके आरटीए ऑफिस में भेजे। चालक व परिचालकों के मोबाइल नंबर भी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा रखे ताकि अभिभावकों को ज्ञात रहे। इसके अलावा स्कूल वैन में फस्र्ट एड बॉक्स भी रखे। उन्होंने नगरपरिषद व पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर व भीड़ वाले इलाकों में जो व्यक्ति यातायात नियमों की उल्लंघना करता है और बीच रास्ते में खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा उठवाना सुनिश्चित करे और यातायात नियमों के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाही करें। बैठक में बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, रोड सेफ्टी एसोसिएट रमन वाटस, एमई जयबीर सिंह, दीपक गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्राइवेट स्कूलों के इंचार्ज मौजूद रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button