हरियाणा

एसडीएम मनदीप कुमार ने सिंघाना के राजकीय स्कूलों में किया पौधारोपण

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने सोमवार को सिंघाना गांव के राजकीय कन्या व लडक़े के स्कूलों में पौधारोपण किया और बच्चों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है।

यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्ध व स्वस्थ देखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और प्राकृतिक संसाधनों का सोच-समझकर इस्तेमाल करना होगा। पेड़ हमें आक्सीजन देते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं। अनेक औषधीय पौधे मानव जीवन को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है और इस संस्कृति में पेड़-पौधों को देवी-देवताओं की संज्ञा दी गई है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीपीओ नरेश शर्मा, बीईओ नरेश वर्मा, एसडीओ बलराज सिंह, सरपंच सुरेंद्र राणा, संजीव कुमार व जगमहेंद्र रेढू सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button