एसडी कन्या स्कूल की काफी ने जीते दौड़ में जीते दो पदक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
8वीं राज्यस्तरीय अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक के राजीव गांधी स्पोटर्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें एसडी कन्या स्कूल की छात्रा ने दौड़ में 1 गोल्ड मैडल व 1 सिल्वर पदक हासिल किए। प्राचार्या मंजू मितल ने बताया कि काफी पुत्री रतन सिंह ने 5 हजार मी. रेस में गोल्ड मैडल जीता व 3 हजार मी. दौड़ में सिल्वर मैडल पर भी कब्जा जमाया और विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्या मंजू मितल ने छात्रा काफी की हौसला अफ जाई करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलो से बच्चों मे छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विधालय प्रबन्धक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप-प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने विजेता छात्राओं को बधाई देतेे हुऐ निरंतर मेहनत करते रहने का संदेश दिया व डीपी रामरति व कोच कपूर सिंह को बधाई दी।