हरियाणा

एसडी पब्लिक स्कूल के दो खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 20 मई को जीन्द के निडानी में एएफआई के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्या अनिता मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के स्कूलों के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें स्कूल के छात्र खिलाड़ी अक्षय ने 5 हजार मीटर रेस में अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त रोबिन ने हाई जंप में भाग लेते हुए सोना जीता। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दोनों खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर होने वाली जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता का चयन हुआ है, जो कि पूरे विद्यालय के लिए खुशी की बात है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। दोनों खिलाडिय़ों की इस सफलता पर संस्था प्रधान दिवान बालकृष्ण, रोहताश सिंगला, बृजेन्द्र सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, रामपाल उझाना, अनूप गोयल, जयपाल गोयत, राजेन्द्र गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button