एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्या अनिता मलिक ने बताया कि स्कूल के परीक्षा में विज्ञान संकाय के रूपेश ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अंकिता ने 95.4 प्रतिशत, कु. डिक्सी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र हैप्पी ने पीसीएम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम चमकाया। उन्होंने बताया कि वाणिज्य संकाय में तनिष्क ने 95.8 प्रतिशत, वल्लभी ने 95.2 प्रतिशत तथा इशु ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अलावा छात्रा भव्या, तनिष्क व लक्ष्य ने अर्थशास्त्र में 100 अंक लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासक कमलदीप राणा ने प्राचार्या, स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।