एसडी महिला कॉलेज की खिलाडिय़ों ने कुश्ती में जीते 10 पदक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन निडानी में किया गया था, जिसमें एसडी महिला कॉलेज की 10 खिलाडिय़ों की टीम ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया था। डॉ. अंजना लोहान व मनीषा नैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई थी। जिसमें एसडी कॉलेज की टीम ने ओवरऑल प्रथम स्थान पर रहकर ट्राफी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 50 किग्रा. भार वर्ग में सविता ने प्र्रथम स्थान, 53 किग्रा. में किरण ने द्वितीय, 55 किग्रा. में नीतू ने तृतीय, 57 किग्रा. में नीतू ने तृतीय, 59 किग्रा. निशा ने द्वितीय, 62 किग्रा. में प्रिंयका ने द्वितीय, 68 किग्रा. मेंं सर्वजीत ने प्रथम, 72 किग्रा. में सोबिना ने प्रथम तथा 76 किग्रा. में कर्मी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा, संस्था के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल व कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।