हरियाणा

एसडी महिला कॉलेज में चलाया मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

एसडी महिला कॉलेज में छात्राओं को मतदान जागरूकता करने लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मतदान की व्यवस्था के द्वारा किसी वर्ग या समाज का सदस्य अपना प्रतिनिधि चुनने का निर्णय प्रकट करता है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का अधिक प्रयोग करने की बात की गई। 18 वर्ष की हर छात्रा को मतदान अवश्य करना चाहिए। मताधिकार का प्रयोग धर्म, जाति व सम्प्रदाय के अन्दर से ऊपर उठकर करना चाहिए। यह बात कॉलेज मेंं जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान के दौरान प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि मताधिकार का प्रयोग से जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित करती है, इसलिए हर व्यक्ति का मतदान कीमती है। मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए। हस्ताक्षर अभियान के पश्चात छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर रेखा कोहली, डॉ अंजना लोहान, डॉ नयनदीप आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button