हरियाणा

एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ जारी फरमान पर एकजुट हुआ दलित समाज

सत्यखबर, चरखी दादरी( विजय ढिंडोरिआ )

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
दलित समाज ने एससी/एसटी एक्ट में संसोधन को लेकर एकजुट हो गया है। इसी कड़ी में समाज के लोगों ने दादरी के रोज गार्डन में मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। साथ ही निर्णय लिया कि दो अपै्रल को भारत बंद में दलित समाज बढ़चढक़र भाग लेगा। दलित समाज ने केंद्र सरकार को आगाह किया कि एक्ट में संसोधन वापिस नहीं लिया तो देशभर में एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन शुरू किया जाएगा।  दलित समाज के अध्यक्ष जगदीश राय की अध्यक्षता में रोज गार्डन में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में दलित नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एससी-एसटी कानून में संससेधन कर उनके समाज के साथ अन्याय किया है। केंद्र सरकार द्वारा संसोधन को वापिस लेना चाहिए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए दलित नेता जगदीश राय व जसवंत कलियाणा ने संयुक्त रूप से कहा कि दो अपै्रल को भारत बंद के साथ ही दादरी में विरोध रैली होगी। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किया है जिसका वो विरोध करते हैं। इसी फैसले के खिलाफ 2 अप्रैल को भारत बंद करने का आह्वान किया गया है। साथ ही इसके विरोध में दो अपै्रल को दादरी में सैकडों की सख्या में एससी और एसटी समाज के लोग एकत्रित होंगे और रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे। प्रदर्शन के बाद डीसी को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। दलित नेताओं ने अल्टीमेटम दिया कि अगर एक्ट में किए संसोधन को वापिस नहीं लिया तो देश भर का दलित समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।

 

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button