एस.डी.स्कूल ईशरवाल मे रंगारंग कार्यक्रम व टोपर बच्चों को किया सम्मानित
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – एस.डी ईशरवाल के दसवीं कक्षा के सराहनीय परीक्षा परिणाम पर स्कूल मे जशन का माहौल है तथा स्कूल मे एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दसवीं के छात्र अंकित झाझड़िया ने 447 ,साहिल ने 445 व मंजीत ने 444 अंक लेकर बोर्ड परीक्षा मे टोप किया है।इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र मे खुशी का माहौल है। स्कूल के चेयरमैन मास्टर फूलचंद शर्मा ईशरवालिया ने स्कूल की इस बड़ी उपलब्धि पर सभी अभिभावकों व अध्यापकों को सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी।
स्कूल की प्राचार्या अजू भाटिया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि अबकी बार दसवीं कक्षा मे कुल 90 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमे से कुल मैरिट 57 तथा बाकी सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए है तथा स्कूल के 15 बच्चों ने अलग अलग विषयों मे 100 मे से 100 नम्बर लिए और स्कूल का दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय व सौ प्रतिसत रहा।
स्कूल प्रवक्ता राजेश शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।संस्थान डायरेक्टर अशोक शर्मा व मुकेश शर्मा ने सभी टोपर बच्चों को सम्मानित किया और सभी क्षेत्रवासियों ,अभिभावकों व अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर धूपसिह स्यामी, संजय होलदार, अमरजीत, सोमबीर स्यामी, संजय बागंड़वा, अनिल सोनी, रणबीर व मुकेश बाडया, रणबीर डाला आदि उपस्थित थे।