ऑडियो में आवाज़ उनकी, भृस्टाचारियो के खिलाफ कार्यवाही का विश्वास। ऑडियो वायरल करने वालो की भी जांच करवाए मुख्यमंत्री : बलबीर सैनी
सत्यखबर,पिहोवा ( पुनीत सांगर )
,पिहोवा के बहुचर्चित आडियो वायरल मामले के अहम किरदार पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता बलबीर सैनी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोडी और मीडिया के कैमरे पर आडियो को लेकर सवालों के जवाब दिए। बलबीर सैनी ने स्वीकार किया कि वायरल हुए आडियो में आवाज उनकी व नगर पालिका के प्रधान अशोक सिंगला की है। जो कि डेढ़ साल पहले रिकॉर्ड की गई थी। सैनी ने बताया कि वह आडियो मामले की जांच में विजिलेंस की जांच टीम के सामने पेश हो चुके है और अपने बयान कलमबद्ध करवा चुके हैं। विजिलेंस हरियाणा की आई जी चारू बाली ने पंचकूला कार्यालय में सैनी से आडियो बारे जानकारी ली और बयान लिए। बलबीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लेकर चल रही है, लेकिन कुछ नेता अपने लालच के चलते इस मुहिम के रास्ते में रूकावट बन रहे हैं। सैनी ने विश्वास जताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बलबीर सैनी ने दावा किया कि आडियो को वायरल करने में उनका कोई हाथ नहीं है, अगर वायरल करनी होती तो डेढ़ साल पहले कर चुका होता। सैनी ने बताया कि उन्होंने इस मामले को पार्टी फोरम में उठाया था और जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कुछ दिन पहले इसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री कार्यालय व मुख्यमंत्री कार्यालय को आडियो की पेन ड्राइव शिकायत के साथ भेजी थी। उसके बाद ये वायरल होकर मीडिया में आ गई। बलबीर सैनी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि आडियो को किसने वायरल किया इसकी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दूसरी और नगरपालिका प्रधान अशोक सिंगला ने बताया की पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ, वह सर्वसम्मति से प्रधान बने। ये केवल आरोप है , इसके बाद उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार क्र दिया।