हरियाणा

कंवर पाल गुज्जर की चौटाला को नसीहत कहा मर्यादा में रहकर बात करें

सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने ओपी चौटाला की सीएम मनोहर लाल पर की गई बयान बाजी की निंदा की है। इस पर गुर्जर ने कहा कि चौटाला साहब को अपनी बात मर्यादा में रहकर करनी चाहिए। चौटाला साहब इतने सीनियर लीडर हैं। उनको खुद देखना चाहिए कि क्या बोल रहे हैं?

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इस पर मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि ये उनके संस्कार है कि वे किस तरीके से बात करते हैं? एक टाइम था जब चौटाला जी कहते थे अगर आप मुझे सीएम बना दोगे तो मैं भजनलाल को अंदर ठोक दूंगा और भजन लाल कहते थे कि आप मुझे सीएम बना दो, तो मैं चौटाला को लटका दूंगा, लेकिन मनोहर लाल के आने के बाद इस तरह की राजनीति खत्म हो गई है। मनोहर लाल कभी किसी के बारे में कोई बयान बाजी नहीं करते हैं। उन्होंने सब को सम्मान दिया है. जनता सब समझती है, अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त करती है। उसके परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. मैं समझता हूं कि जो परिणाम है। वह अभी तक भुगत लिए, आने वाले समय में फिर भुगतेंगे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button