कई दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी, मामला दर्ज
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवदीप स्टेडियम की कई दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाखों रूपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार नरवाना के रबारी मोहल्ला वासी सुभाष ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी नवदीप स्टेडियम में शोकर की दुकान है और उसकी दुकान के पास कई मिस्त्रीयों की दुकानें हैं। वह 14 अप्रैल की शाम को दुकान सही बंद करके गया था, लेकिन अगली सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। जब उसने सामान संभाला तो दुकान से बैटरी-इन्वर्टर व शोकर एल्यूमिनियम चोरी मिले।
इतना ही साथ वाली दुकानों के भी ताले टूटे मिले, जिनमें संदीप की दुकान से इन्वर्टर-बैटरी, रामपाल की दुकान से एक गैस सिलेण्डर, चूल्हा, राजा की दुकान से 2 गाड़ी की पुरानी बैटरी, रंबिग मशीन, राजा की दुकान से गाडिय़ों के शोकर, बलेरो गाड़ी का एसी कलेंसर, रेडियेटर, फोर्ड व बलेरो का टापा चोरी कर लिये गये। इतना ही नहीं इकबाल की दुकान से 4 बैटरी गाड़ी, एक इन्वर्टर की बैटरी, पुराने इन्वर्टर, 5 एल्टीनेटर, 3 सेल्फ, ओमप्रकाश की दुकान से एक पुराना बैटरा, एक बैटरी, एक इन्वर्टर, एल्टीनेटर, 2 क्ंिवटल वजनी कांटा, राजेश की दुकान से पुरानी बैटरियां स्क्रैप, एक मोटरसाइकिल चेसिस, 10 मोटरसाइकिल के एलॉय व्हील चोरी कर लिये गये। दुकानों में चोरी होने से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।