हरियाणा

कपास मण्डी मेें होने वाली रैली तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड – सतबीर दबलैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हाउसिंग बोर्ड स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में 21 जुलाई को कपास मंडी नरवाना में होने वाली कांग्रेस पार्टी की रैली के लिए यूथ पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों की अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाने के लिए ड्यूटी लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता कृषक समाज हरियाणा के अध्यक्ष ईश्वर नैन ने की। उन्होंने कहा कि बदलाव रैली नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि रैली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला संबोधित करेंगे। युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि कपास मंडी में होने वाली बदलाव रैली पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी, क्योंकि लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने लोगों से रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। युवा हल्का अध्यक्ष मनोज नैन ने कहा कि इस रैली से भाजपा सरकार की नींव हिल जाएगी और भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। इस अवसर पर राजू पार्षद, सुरेन्द्र मोर, मोजी बेलरखा, राजपाल बनवाला, अमरजीत राठी, हरदीप शर्मा, अभिषेक नैन, राजेश नैन, होशियार सिंह, प्रवीण व पवन बद्दोवाल आदि उपस्थित रहे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Back to top button