हरियाणा

करंट लगने से महिला की मौत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव मुआना में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब साढ़े 11 बजे मुआना गांव की महिला केलो देवी (50) खेत में काम करने गई थी। केलो देवी ने पानी पीने के लिए ट्यूबवैल पर पहुंची। जैसे ही उसने ट्यूबवैल को हाथ लगाया तो उसके अंदर करंट था। करंट ने केलो देवी को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने केलोदेवी के शव को नगर के नागरिक अस्पताल में लाए। अस्पताल में डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button