हरियाणा

करंट लगने से युवक की मौत

सत्यखबर,नूंह ( ऐ के बघेल )

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल
नूंह मेवात जिले के आमका गांव में बिजली के लोहे के खंबे के करंट ने एक युवक की जान ले ली। मृतक युवक का नाम आबिद पुत्र दीन मोहमद उम्र 24 साल बताई जा रही है। तड़के फज्र की नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से घर लौटते समय तीन बच्चों का पिता जैसे ही खम्बे के करीब से गुजरा तो करंट ने अपनी तरफ खींच लिया और चंद मिनट में ही जान निकल गई।     ग्रामीणों के मुताबिक लोहे के खम्बे में करंट आने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई , लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। आख़िरकार बिजली विभाग की लापरवाही से एक नौजवान की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा सामान्य अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। फिरोजपुर झिरका पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। आमका गांव में जवान लड़के की मौत के बाद मातम पसरा है। अल आफिया अस्पताल में भी मौत की खबर के बाद भारी भीड़ जुटी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Back to top button