हरियाणा

करनाल चौक पर शव को रखकर पीड़ित परिवार के लोगों ने लगाया जाम

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – पीड़ित परिवार के लोगों ने कैथल के करनाल चौक पर मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया है और रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। मौके की नजाकत को देखते हुए कैथल के एसपी वसीम अकरम मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं अभी तक जाम लगा हुआ है।

गांव धौंस में वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने समाज के ही जरनैल सिंह (45) की लाठी व गंडासियों से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह हमला गली विवाद को लेकर किया गया था। मृतक के भाई ने बताया कि चार दिन पहले इसी विवाद में 2 पक्षों में तू-तू-मैं-मैं हो गई थी, जिसको लेकर रंजिशन शनिवार सांय 6.30 बजे एक पक्ष के करीब के 15 लोगों ने गांव में ही पूंडरी रोड स्थित शराब ठेके के पास जरनैल सिंह पर लाठी-गंडासियों से हमला कर घायल कर दिया।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

जब परिजन जरनैल सिंह को अस्पताल लेकर आ रहे थे तो रास्ते में जरनैल सिंह ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के सरकारी हस्पताल में लाया गया और आज सुबह पोस्टमार्टम होना था। तो परिजनों में गुस्सा है की पुलिस दोषियों पकड़ नहीं रही है। अगर दोषियों को तुरन्त नहीं पकड़ा गया तो वो हस्पताल के बहार जाम लगा देंगे।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button