हरियाणा

करवा चौथ के त्यौहार को मनाएंगे पूरे रस्मों-रिवाज से- विद्या रानी दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

भारतीय संस्कृति में करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए एक अनुपम त्यौहार है। इस दिन के लिए बुधवार शाम को हम सारी महिलाएं मिलकर मेहंदी लगाएंगी और करवा चौथ के त्यौहार को पूरी रस्मो-रिवाज तथा उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह बात नरवाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने करवा चौथ त्यौहार के महत्व को बताते हुए कही। उन्होंने कहा, इस दिन चुनाव प्रचार का काम बहुत ही कम किया जाएगा, क्योंकि यह त्यौहार महिलाओं के लिए एक अनुपम त्यौहार है और साल में एक बार ही आता है, जिस दिन सभी सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु के लिए मनोकामना करती हैं। उन्होंने कहा कि बेशक वे विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए करवा चौथ से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वैसे भी राजनीति में चुनाव जहां अलग महत्व रखते हैं, वहीं भारतीय संस्कृति में एक महिला के लिए करवा चौथ के त्यौहार के बराबर कोई भी कार्य नहीं है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button