राष्‍ट्रीय

कर्मचारियों को पक्का करने में पिछड़े एवं अनुसूचित जाति वर्ग को हिस्सेदारी दी जाए: सुनील गहलावत

सत्यखबर, सफीदों – शनिवार को डा. भीमराव अंबेडकर युवा संगठन हरियाणा की एक मीटिंग संगठन प्रधान सुनील गहलावत की अध्यक्षता में सफीदों के नगरपालिका ग्राउंड में आयोजित की गई। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि पिछली एवं वर्तमान सरकारों द्वारा पिछड़े एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हकों पर डाका डालकर लगाए लाखों कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से पहले आरक्षित वर्गों की हिस्सेदारी दी जाए। अगर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से पहले पिछड़े एवं अनुसूचित जाति वर्ग की हिस्सेदारी नहीं दी गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और वर्तमान सरकार का भी वही हाल होगा जो पिछली कांग्रेस सरकार का हुआ था। एक सोची समझी साजिश के तहत आरक्षण को बेअसर किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग, डी.सी. रेट, एडहॉक पोलिसी इसीलिए लाई गई है ताकि आरक्षित वर्गों का हक मारा जा सके। पिछली हुड्डा सरकार ने भी लाखों की संख्या में बगैर आरक्षण के कच्चे कर्मचारियों को लगा दिया था। जिस कारण से पिछड़े एवं अनुसूचित जाति के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और हजारों की संख्या में गेस्ट टीचर लगा दिए गए जिनमें आरक्षित वर्गों की घोर उपेक्षा की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक भी कच्चे कर्मचारी को पक्का करने से पहले पिछड़े अनुसूचित जाति का कोटा पूरा नहीं किया गया तो आर-पार की लड़ाई की जाएगी। आजतक आरक्षण का कोटा किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया है और ये सरकारों की पिछड़े एव अनुसूचित जाति के वर्ग के विरोध का प्रमाण है। कार्यक्रम के उपरांत नगरपालिका में चल रहे सफाईकर्मियों के धरने को समर्थन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से जगदीश भुक्कल, जोगिद्र सक्सेना, रमेश किराडिया, जयदीप गौतम, विक्रम सरोहा, प्रवेश बोद्ध, मनीष सिंहमार, राजेश कुमार, स. सतपाल चौहान, डी.पी. सिह, अमन टांक, राहुल, सुरत सिह व प्रदीप बिटानी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Tahawwur Rana Arrest: CCTV की निगरानी में Tahawwur Rana! NIA मुख्यालय में पहली पूछताछ आज
Tahawwur Rana Arrest: CCTV की निगरानी में Tahawwur Rana! NIA मुख्यालय में पहली पूछताछ आज

Rahul Gandhi का पहला बड़ा दांव लालू के समधी को हटाकर शरद के करीबी अनिल यादव को दी कमान
Rahul Gandhi का पहला बड़ा दांव लालू के समधी को हटाकर शरद के करीबी अनिल यादव को दी कमान

Back to top button