कर्मशाला कर्मचारियों के राजपत्रित अवकाश 31 से 8 कर देने का किया विरोध
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सब डिपो नरवाना के कर्मशाला प्रांगण में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की मीटिंग प्रधान सतबीर धरोदी, ईश्वर छातर, वीरेंद्र डूमरखा, नरेंद्र छान, की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग मंच संचालन रामनिवास खरक भूरा प्रेस प्रवक्ता हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला जींद ने किया। हरियाणा रोडवेज उपकेंद्र नरवाना तालमेल कमेटी के नेताओं ने बताया कि 6 अगस्त 2019 को सभी डिपू 31 या 32 राजपत्रित अवकाश मिलते रहे हैं। तालमेल कमेटी मांग करती रही हैं विभाग के चालक-परिचालकों व रनिंग स्टाफ को भी कर्मशाला स्टाफ व कार्यालय स्टाफ के बराबर राजपत्रित अवकाश दिए जाएं, परन्तु चालक परिचालकों को इनके समान अवकाश देने की बजाए केवल 3 अवकाश से बढाकर 8 अवकाश करके भद्दा मजाक किया गया है, बल्कि कर्मशाला कर्मचारियों के राजपत्रित अवकाश भी 31 से घटाकर केवल 8 कर दिए। सरकार व विभाग के उच्च अधिकारियों ने कर्मशाला कर्मचारियों की पहले से मिल रही सुविधा छीनकर इनके अधिकारों पर हमला किया है। जिसे रोड़वेज कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी मांग करती है कि कर्मशाला कर्मचारियों को पहले की तरह मिल रहे 31 राजपत्रित अवकाश मिलते रहे तथा चालक परिचालकों व रनिंग स्टाफ को भी कर्मशाला स्टाफ व कार्यालय स्टाफ के बराबर ही 31 राजपत्रित अवकाश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर 6 अगस्त को सुबह 10 बजे सभी डिपूओं में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सुभाष डूमरखा, अनिल, रामनिवास अमरगढ़, शमशेर कन्हडी़, गुरमेल इस्माइलपुर, राजीव दनौदा, पलविंदर जैजैवंती आदि मौजूद थे।