हरियाणा

कश्मीर की बेटियों पर सीएम की आपत्तिजनक टिप्पणी को जेजेपी ने बताया शर्मनाक

सत्यखबर चंडीगढ़, (ब्यूरो रिपोर्ट) – मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कश्मीर की बेटियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की जननायक जनता पार्टी ने घोर निंदा की है। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस अमर्यादित बयान की जितनी घोर निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी प्रदेश के मुखिया की हैं वो केवल महिलाओं व हरियाणा को अपमानित करने वाली ही नहीं बल्कि अक्षम्य हैं। साथ ही निशान सिंह ने मुख्यमंत्री को तुरंत महिलाओं से माफी मांगने की मांग करते हुए महिला आयोग से इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक्शन लेने का आग्रह किया है।

सरदार निशान सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले पर केंद्र सरकार के साथ खड़ा है तो दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करके महिलाओं का अपमान और हरियाणा का सिर झुकाने का काम कर रहे है। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के शर्मनाक बयान के बाद ये कहने में कतई संकोच नहीं कि सीएम और उनमें कोई फर्क नहीं रहा जो कश्मीर की बेटियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके देश की महिला शक्ति का अनादर कर रहे है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

निशान सिंह ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं जब मुख्यमंत्री ने अशोभनीय टिप्पणी करके अपनी सोच और व्यक्तित्व को दर्शाया हो, इससे पहले भी सूबे के मुखिया ने लड़कियों के कपड़ों और रेप की घटनाओं को लेकर संकीर्ण बयान देकर महिलाओं का अनादर किया था।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सीएम द्वारा की गई टिप्पणी आपत्तिजनक, अनैतिक और महिलाओं की गरिमा के प्रति निरादर दर्शाने वाली है इसलिए उन्हें महिलाओं से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। वहीं निशान सिंह ने महिला आयोग से भी आग्रह करते हुए कहा कि सीएम के महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले इस अमर्यादित बयान पर आयोग को तुरंत कोई एक्शन लेना चाहिए। साथ ही निशान सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से भी सवाल किया कि क्या वह मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हैं।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button