हरियाणा

कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना साकार हुआ – मनदीप कुमार

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रामलीला मैदान में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया और खुली जीप में भव्य परेड़ का निरिक्षण किया। निरिक्षण के उपरांत सलामी मंच के आगे से पुलिस के जवानों, एनसीसी व स्कूली बच्चों ने जोश के साथ मार्च पास्ट किया और एसडीएम ने सलामी ली। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के हमारे भाई-बहनों को अनुच्छेद 370 व धारा 35ए आजादी दिलवाई है।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना साकार हुआ है और 5 अगस्त 2019 का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा प्रदेश का अहम योगदान रहा है। सन् 1857 की क्रांति सबसे पहले अंबाला छावनी से शुरू हुई थी। देश की सरहदों की रक्षा करने वाले सैनिकों में औसतन हर 10वां जवान हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देशवासियों का जीवन बेहतर बनाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के शुरू होने से लोगों को भारी लाभ पहुंचा है।

हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां ओलंपिक पदक विजेता खिलाडिय़ों को सर्वाधिक छह करोड़, एशियन खेलों के पदक विजेता खिलाडिय़ों को सर्वाधिक 3 करोड़ रुपए तथा कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता खिलाडिय़ों को सर्वाधिक डेढ़ करोड़ रूपए तक के नकद पुरस्कार देने का प्रावधान है और सरकारी नौकरी में योग्य खिलाडिय़ों को आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। समारोह में एसडीएम मंदीप कुमार ने सफीदों की वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। एसडीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, विधायक जसवीर देशवाल, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, डीएसपी सुनील कुमार व उप तहसीलदार रामपाल शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button