हरियाणा

कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनती व वफादार – विद्यारानी दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े मेहनती व वफादार हैं। ये कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने बसन्त विहार स्थित अपने निवास पर कई जोनों से बुलाए कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कही। विद्यारानी दनौदा ने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसलिए विरोधी पक्ष का हमारे आगे पस्त होना तय है। आप सभी और अधिक मेहनत करते हुए लोगों के पास जाएं, रूठों को मनाए तथा कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। आपकी सरकार आने पर विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी, जो पिछले पांच सालों से ठप्प पड़े हैं। आने वाला कल आपका है और भाजपा सरकार 75 पार नहीं हरियाणा से बाहर जाने वाली है।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

कांग्रेस प्रत्याशी का गांवों में जोरदार स्वागत
उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने हल्के के गांवों गुरथली, सुरजाखेड़ा, मोहलखेड़ा, हमीरगढ़, खरल, रसीदा, ढाबी टेकसिंह, नारायणगढ़, पिपलथा, रेवर, पदार्थखेड़ा आदि गांवों का दौरा किया। जहां ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उस समय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुरजाखेड़ा गांव में उन्हें इज्जत की मिसाल पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्या रानी ने अपने सम्बोधन में कहा, उन्हें विधायक का मौका मिलने पर वह इस पगड़ी का पूरा मां-सम्मान रखेगी और विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान दिलबाग नैन, सतबीर दबलेन, सरोज सुरजाखेड़ा, विनोद मंगला, सुभाष सिंगला, राजपाल भनवाला, गंगा सिंह मोर, बनीसिंह भिखेवाला, कैलाश सिंगला आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button