हरियाणा

कांग्रेस नहीं, बेरोजगारी हारी -सज्जन सिंह

सत्यसखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

हरियाणा में कांग्रेस नहीं बेरोजग़ारी हारी है। यह बात इंटक के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष सज्जन सिंह नरवाना ने जारी एक बयान में कही। नरवाना ने कहा कि इतना ही नहीं यहां शिक्षा हारी हैं, किसान हारा हैं, महिला का सम्मान हारा हैं, आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा हैं, एक उम्मीद हारी हैं, सच कहें तो हिंदुस्तान की जनता हारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को वे सलाम करते हैं और कांग्रेस एवं राहुल गांधी ने ईमानदारी से चुनाव में जनता की बात रखी। भाजपा की जीत पर देश के जागरूक जनमानस के मुख पर ख़ुशी नहीं हैं। क्योंकि चुनाव मुद्दों की बजाए महज राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा गया, जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button