हरियाणा

कांग्रेस नेत्री विद्या रानी दनौदा ने जन आक्रोश रैली के लिए किये दर्जनों गांवों के दौरे

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-कांग्रेस नेत्री विद्यारानी दनौदा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर नरवाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों दनौदा कलां, दनौदा खुर्द, कर्मगढ़, बदोवाल, धरौदी, उझाना, धमतान साहिब सहित नरवाना अनाज मंडी में लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि आने वाली 29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली रैली में हरियाणा प्रदेश के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग पहुचेंगे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विचारों से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का कर्मचारी, गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी चेहरा सबके सामने है और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज होगी। इस अवसर पर विनोद मंगला, जयदेव बंसल, सज्जन सिंगला, प्रवीण कुमार, जयपाल एडवोकेट, ओमप्रकाश सिंगला आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button