हरियाणा

कांग्रेस पार्टी की बहुमत से सरकार बनाने का मन बना चुकी है प्रदेश की जनता : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर व विधायक शैली चौधरी ने विश्राम गृह नारायणगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत पत्रकार वार्ता की। गुज्जर ने कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी वरूण चौधरी को भारी मतों के अंतर से जिताने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की दस में से पांच लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन ने जीती हैं लेकिन यदि लोकसभा टिकट वितरण के मामले में ओर अच्छी तरह से विचार किया जाता तो ओर बेहतर परिणाम आते। गुज्जर ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। गुज्जर ने कहा कि ईवीएम को हैक करने बारे मुम्बई से आ रही खबर से जनता को ईवीएम पर शक हो रहा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता के सामने ईवीएम मामले की सच्चाई लाये व स्थिति स्पष्ट करे। गुज्जर ने कहा कि भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान 400 पार का नारा देकर देश की जनता को गुमराह करने की कौशिश करती रही जबकि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान देश की जनता ने भाजपा के 400 पार के नारे की हवा निकाल दी। गुज्जर ने कहा कि ये जनादेश देश में सत्ता के बदलाव का जनादेश है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था चोपट हो चुकी है। रोजाना अपहरण, फिरोती व लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार लोगों को सुरक्षा देने में व बढती मंहगाई से निजात दिलाने में तथा युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में विदेशों की ओर जा रहा है। सरकार किसानों को फसलों का उचित दाम देने व गन्ने की पेमेंट देने में भी नाकाम साबित हुई है। अपने हकों की आवाज उठाने पर किसानों पर गोली चलाई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग एनडीसी न मिलने व परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को लेकर परेशान हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार साढे नौ वर्ष तक लोगों को परेशान करके अब अंतिम 4 मास में अपनी नाकामियों पर परदा डालना चाहती है लेकिन अब जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, संदीप नखडौली, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, देश बंधु जिंदल, चमन लाल, श्याम लाल, मुलक राज, राज कुमार, रविन्द्र बरौली, अमित विकास सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button