कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पहला कार्य नारायणगढ़ शुगर मिल को सहकारी क्षेत्र में चलाने का होगा : रामकिशन गुज्जर कार्यकारी अध्यक्ष एचपीसीसी
सरकार कानूनी सलाह लेकर दायर करे अपील व शुगर मिल को टेकओवर कर सहकारी क्षेत्र में चलाए : रामकिशन गुज्जर कार्यकारी अध्यक्ष एचपीसीसी
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नारायणगढ़ शुगर मिल व उसकी सम्पत्तियों को अटैच करने बारे दिया आदेश
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने नारायणगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों को अपनी गन्ने की फसल की पेमेंट लेने के लिए हर वर्ष धरने प्रदर्शन करने पड़ते हैं। अब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने नारायणगढ़ शुगर मिल व उसकी सम्पत्ति अटैच करने बारे आदेश दिये हैं। गुज्जर ने कहा कि पिछले 9 वर्षो से सरकार शुगर मिल के कानूनी मामले में आंख कान बंद करके बैठी रही और शुगर मिल की कुर्की बारे आदेश आ गए। उन्होंने कहा कि 2014 में बॉम्बे हाई कोर्ट में नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड ने केस दायर किया था जिसमे अन्य के अलावा नारायणगढ़ शुगर मिल भी पक्षकार थी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 2023 के आदेश में नारायणगढ़ शुगर मिल की सम्पत्तियों को अटैच कर दिया और 30 सितंबर 2023 को एसडीओ सिविल नारायणगढ़ कम सीईओ शुगर मिल ने केन कमिश्नर को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत करते हुए एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह लेने के लिए लिखा था लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
रामकिशन गुज्जर ने कहा कि यदि शुगर मिल कुर्क हो जाती है तो मिल से जुड़े लगभग 7 हजार किसानों को भारी आर्थिक नुक्सान होगा व गन्ना उत्पादक किसानों के लिए रोजी रोटी का प्रश्न खड़ा हो जाएगा। किसानों की गत वर्ष की व मौजूदा पिराई सत्र की करोड़ों रूपये की पेमेंट शुगर मिल की ओर बकाया है। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि पिछले कई वर्षो से शुगर मिल को सरकार अपनी देखरेख में प्रशासन के माध्यम से चला रही है। सरकार ने किसानों को अंधेरे में रखा। सरकार को मामले में स्वयं पार्टी बनकर किसानों के हित की पैरवी करनी चाहिए थी व किसानों को इस मामले से अवगत करवाना चाहिये था ताकि किसान भी अपना पक्ष रखते।
रामकिशन गुज्जर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शुगर मिल के मामले में सरकार तुरन्त संज्ञान लेते हुए पैरवी करे व किसानों को राहत दिलाये। सरकार कानूनी सलाह लेकर अपील दायर करे व शुगर मिल को टेकओवर कर इस मिल को सहकारी क्षेत्र में चलाए। सरकार किसानों की बकाया व मौजूदा सत्र की पूरी पेमेंट करने की जिम्मेदारी ले। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और किसान के अधिकारों के लिए हर प्रकार के संघर्ष में कंधे से कंधा मिला साथ देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पहला कार्य शुगर मिल को सहकारी क्षेत्र में चलाने का होगा ताकि किसानों को कोई परेशानी न आये।