हरियाणा

कांग्रेस विधायक के फर्जी स्टांप और लेटर हेड से बना रहे थे बिना डॉक्यूमेंट लिए आधार कार्ड, चार गिरफ्तार

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित अदालत परिसर में चल रहे एक बड़े फर्जीवाड़े का कांग्रेस विधायक ललित नागर और पुलिस ने संयुक्त अभियान में पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो विधायक के फर्जी लेटर हेड और फर्जी स्टैंप के जरिए बिना कोई डॉक्यूमेंट लिए ज्यादा पैसे लेकर आधार कार्ड बना दिया करते थे। लंबे समय से अदालत परिसर में यह गोरखधंधा चल रहा था। ललित नागर के कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बना कर मौके पर भेजा गया और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में अभी और भी कई लोग शामिल हैं, जिनकी पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह सभी लोग वह लोग हैं जो कांग्रेस विधायक ललित नागर के फर्जी लेटर हेड और स्टैंड के जरिए आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा करते थे। आधार कार्ड बनाने के लिए यह किसी तरह का कोई डाक्यूमेंट्स भी नहीं लेते थे। पिछले दिनों जब यह बात विधायक के कान तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले में अपने छोटे भाई मनोज नागर की ड्यूटी लगाई। एक योजना के तहत विधायक के कार्यालय पर काम करने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए सेक्टर 12 अदालत परिसर में भेजा गया। टीम को लीड कर रहे पुष्पेंद्र सिंह की मानें तो पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली थी कि विधायक के फर्जी लेटर हेड और स्टैंप के जरिए सेक्टर 12 अदालत परिसर में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस के साथ उन्होंने मौके पर जाकर छापा मारा। पुष्पेंद्र की मानें तो वे राजस्थान के रहने वाले हैं और राजस्थान की जगह फरीदाबाद का पता बदलवाने के बहाने सेक्टर 12 पहुंचे थे। बिना कोई डाक्यूमेंट्स लिए उन्होंने इस काम के लिए 1200 मांगे। काम करते हुए इन्हें पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

वही ललित नागर के भाई मनोज नागर की माने तो उनके भाई ललित नागर के फर्जी स्टांप और लेटरहेड के जरिए सेक्टर 12 में आधार कार्ड में बदलाव और बनाने की शिकायत पिछले 3-4 महीने से उन्हें मिल रही थी।

वहीं सेंट्रल थाना प्रभारी की मानें तो पिछले कुछ दिन से यह मामला उनके संज्ञान में आ रहा था। आज उन्होंने एक टीम को मौके पर भेजा और उनको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अभी इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग हैं जो इस तरह का फर्जीवाड़ा चला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button