कांग्रेस व इनेलो पार्टिया अंतरकलह की शिकार, नहीं बचा वजूद – अनिल जैन
सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – भाजपा के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस व इनेलो दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस व चौटाला परिवार दोनों ही अंतरकलह के शिकार है। विस चुनावों में विपक्ष कहीं दिखाई नहीं देगा,दिखाई देगा तो केवल भगवा। जैन शनिवार को झज्जर के नेहरू कॉलेज में पन्ना प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। देर शाम सम्पन्न हुई पन्ना प्रमुखों की बैठक में उत्साह के साथ पन्ना प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में भाजपा सांसद डा.अरविन्द शर्मा व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ जैन के साथ विशेष रूप से बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। जैन ने जहां भारी संख्या में आए पन्ना प्रमुखों को मौजूदा विस चुनाव में जीत के लिए नए-नए टिप्स दिए वहीं मीडिया के मुखातिब होते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जबकि प्रदेश में विपक्ष कहीं खड़ा दिखाई नहीं दे रहा है वहीं वह आए दिन जनता को बरगलाने के प्रयास भी कर रहा है।
जैन ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा विस चुनावों में 75 पार का नारा दिया है,लेकिन जिस तरह से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है उससे यहीं लगता है कि कहीं भाजपा की जीत का 75 पार का नारा भी कहीं पार न हो जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा विस चुनावों में संगठन की शक्ति,राष्ट्रहित,पीएम के ठोस नेतृत्व व देश की सुरक्षा व स्मृद्धि को लेकर जनता के बीच जाने वाली है। उम्मीद यहीं है कि विस चुनवों में भाजपा अपने 75 पार के आंकड़े को बड़ी ही आसाीन से हासिल कर लेगी। इससे पहले जैन ने पन्ना प्रमुखों की बैठक में सभी को भाजपा की जनहितैषी नीतियां जन-जन तक पहुंचाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार ने जनहितैषी नीतियां लागू की है उससे आमजन खुश है और बहुमत से भाजपा को एक बार फिर से सत्ता सौंपने का मन बना चुका है।
जैन के सख्त निर्देश पर भी मंच पर जमे रहे टिकटार्थी: झज्जर में आयोजित हुई भाजपा के पन्ना प्रमुखों की बैठक में मंच पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया,जब मंच पर जमे भाजपा के झज्जर हलके के पार्टी के एक भावी उम्मीद्वार को मंच से उतारे जाने की बात हरियाणा प्रभारी अनिल जैन द्वारा कही गई। हांलाकि मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ ने उक्त टिकटार्थी को पार्टी की जिला इकाई का पदाधिकारी भी बताया। लेकिन जैन नहीं माने और उन्होंने वहां मौजूद जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल को उक्त पदाधिकारी को मंच से उतारने के आदेश दिए। हठधर्मिता देखिए कि जिलाध्यक्ष दो बार उक्त पदाधिकारी को मंच से नीचे बैठाने के लिए गए, लेकिन वह नहीं माने और मंच पर जमे रहे।