हरियाणा

कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को मिलेगी 6000 रूपये पेंशन : शैली चौधरी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के हुसैनी, रामपुर, दूधली, जंगुमाजरा, काठेमाजरा, बडी उज्जल, छोटी उज्जल, सम्भालवा, पुलेवाला, छोटा पुलेवाला व खानपुर राजपुताना में जनसभाएं कर ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीण दौरे के दौरान दर्जनों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि जिस तरह से उनका परिवार पूर्व में हलके के लोगों की सेवा करते आया है उसी प्रकार से लोगों के काम किये जायेंगे। हलके के लोगों को अपने काम के लिए चण्डीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हलके के गांवों में जाकर काम किये जायेंगे। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी की आवाज है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। कांग्रेस पार्टी किसानों, व्यापारियों व आम लोगों की समस्याओं का हल करवाने तथा युवाओं को रोजगार दिलवाने सहित सभी मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रही है। शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन दी जायेगी व किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे तथा घरेलू गैस का सिलेंडर 500 रूपये में दिया जायेगा। रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी ने हलकावासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, कुलबीर सिंह, सदस्य रजत जंटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button