हरियाणा

कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा रोजगार : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के गांव लोटों, बड़ी रसौर, माणकपुर, शाहपुर, छोटी रसौर, हमीदपुर, झीड़ी वाला, डेरा, राम बाग व काला आम्ब में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर नारायणगढ़ निवास पर गांव नगला नानकु निवासी गुरध्यान सिंह, गुरमुख सिंह, गुरमीत सिंह, कमलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, पंच गुरविन्द्र सिंह, भजन सिंह, गुरजिन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, दलबीर सिंह, अजार सिंह, मंदीप सिंह व गांव बडा गांव निवासी राहुल राणा, रामकृष्ण, कृष्ण लाल तथा गांव जौली निवासी नैब सिंह, हरजिंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, छोटू राम, नाथी राम, जसपाल सिंह, प्रवीण कुमार, मान सिंह, राजिंद्र सिंह जी, रजत सिंह, अमरजीत सिंह, दर्शन लाल तथा गांव छज्जू माजरा निवासी गुरप्रीत लाडी, इकबाल सिंह, गुडडू कुमार, हरजिंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, सुखविंद्र सिंह तथा गांव पतरेहड़ी निवासी माया राम सैनी, तरसेम लाल सैनी व बलवंत सैनी अपने सभी साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया व कहा कि कांग्रेस छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गों के लोगों की पार्टी है जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने का कार्य सबसे पहले शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन दी जायेगी, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लाट दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे, नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की बकाया पेमेंट दिलवाने का समाधान किया जायेगा, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जायेगी, 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जायेगी, हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जायेगा, लोगों की प्रॉपर्टी के कागजात से सम्बंधित परेशानियों का समाधान किया जायेगा तथा घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद किसी भी हलकावासी को अपने काम के लिए चण्डीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों के काम किये जायेंगे। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, ठाठ सिंह कुराली, गुरमेल सिंह पंजेटो, जिला पार्षद रजत जंटी, नरेन्द्र सिंह काला, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, मुलक राज व राज कुमार धीमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?
Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

 

Vinay Narwal Wife Himanshi News: हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा
Vinay Narwal Wife Himanshi News: हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

Back to top button