हरियाणा

कार चालक ने रोडवेज बस चालक को धूना

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर सोमवार दोपहर रोडवेज बस व कार में मामूली टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार में मामूली खरोंच आ गई। जिसके बाद कार चालक व रोडवेज बस चालक के बीच कुछ कहासुनी हुई और वह कहासुनी कुछ ही पलों में मारपीट में बदल गई। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को सफीदों से लुदाना जाने वाली रोडवेज बस को लेकर चालक महाबीर सिंह बस अड्डे से लेकर महात्मा गांधी रोड पर पहुंचा ही था कि वहां पर एक कार के साथ उसकी बस की साईड लग गई।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

इस टक्कर में बाद कार चालक व रोडवेज बस चालक के बीच कुछ कहासुनी हुई। उसके बाद कार चालक व उसके साथियों ने बस ड्राइवर को बस से खिंचकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद बस चालक बस को वहीं छोड़कर बस अड्डे पर चला गया। बस वहीं खड़ी होने के कारण रोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कुछ समय तक सड़क जाम हो गई। रोडवेज ड्राइवर महाबीर सिंह में बस अड्डा पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद रोडवेज अड्डा इंचार्ज सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर बस को निकलवाकर मार्ग को बहाल करवाया। बस ड्राइवर महाबीर सिंह ने मांग की कि कार चालकों खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button