हरियाणा

किया ओवरटेक, खोया संतुलन और आल्टो कार जा टकराई पेड़ से

भयानक हादसे में दो बच्चे, दो महिलाओं सहित पांच की मौत

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – दादरी-दिल्ली रोड पर गांव लोहरवाड़ा के समीप बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 शोक व्यक्त के लिए जा रहे एक परिवार की गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हाइसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

दादरी के गांव मंदौली निवासी अनिल कुमार के किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर उसका परिवार दो गाडिय़ों में सवार होकर शोक व्यक्त के लिए गांव ढीगल जा रहा था। अभी वह दिल्ली रोड पर गांव लोहरवाड़ा के समीप पहुंचे तो आल्टो कार का सुंतलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही एक रोडवेज बस को आवरटेक करके आगे निकली थी। जिसके कारण कार चालक संतुलन खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई। घटना में कार में सवार चालक अजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पीछे आ रही दूसरी गाड़ी में सवार अन्य परिजनों ने तुरंत घायलों को संभाला तथा उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे।

अस्पताल में चिकित्सकों ने गांव मंदोली निवासी महिला ज्योति, तीन वर्षीय हार्दिक, दो वर्षीय हर्षित व 60 वर्षीय सावित्री देवी ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चा पांच वर्षीय जयंत, मां 28 वर्षीय मंजू देवी व 34 वर्षीय बिजेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। दूसरी गाड़ी में सवार मृतक के परिजन रमेश कुमार ने बताया कि पीछे से एक रोडवेज बस ने ओवरटेक कर निकली थी। जिसके कारण कार का संतुलन बिगडऩे से कार पेड़ से जा टकराई। वहीं पुलिस प्रवक्ता सुरेंद्र दांगी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button