हरियाणा

किरण चौधरी विपक्ष की नेता बनने के लिए मांग रही है वोट – पवन हिन्दुस्तानी

सत्यखबर तोशाम, (ब्यूरो रिपोर्ट) – हल्के की जनता अब बदलाव चाहती है यहां से विधायक, मंत्री व विपक्ष की नेता किरण चौधरी ने हल्के की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। विधायक किरण चौधरी केवल विपक्ष की नेता बनने के लिए वोट मांग रही है। यह बात आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी व आप जिला अध्यक्ष पवन हिन्दुस्तानी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पिंजोखरा, गारनपुरा, दरियापुर, चनाना व मिरान आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

उन्होंने कहा कि वे हल्के की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी की व्यवस्था को बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए आए हैं अगर आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो वे आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हल्के में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिल रहा है। लोग पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर भारी बहुमत के साथ सत्ता सौंपने का मन बनाचुकी है। इस अवसर पर कैप्टन धूप सिंह, मा. सीताराम, रमेश गुलिया, करतार सिंह, प्रदीप, दीपक, जेपी, अशोक पंघाल आदि मौजूद थे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button