वायरलहरियाणा

किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उचाना में हाईवे को किया जाम

सत्य ख़बर, जींद।

जींद जिले के उचाना क्षेत्र मैं नहर के पानी की मांग को लेकर किसानों ने अपना विरोध जताया और उचाना में हाईवे पर जाम लगाया। पांच गांवों के किसानों ने बड़ौदा खटकड़ के बीच नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से जाम लगा दिया।

पांच गांवों के किसान

पांच गांवों के किसान जिनमें कसूहन, खटकड़, बड़ौदा,घोघड़िया और रोजखेड़ा के किसान सामिल है। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाईवे को जाम कर लिया। आस पास के गांवों से जुड़े रोड से होकर वाहन चालकों ने जाम खुलने तक आवागमन किया।जाम लगने से दोनों तरफ लाइनों की कतार लग गई।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

पुलिस ने किसानों को समझने का प्रयास किया

किसानों द्वारा लगाए गए जाम की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे। पुलिस ने किसानों के साथ जाम खोलने को लेकर बातचीत की। लेकिन किस नहरी विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे। किसानों ने कहा कि बरसोला से एल -1,2,3 रजवाहा में पानी जाता हैं।

किसानों की पानी की समस्या 

किसानों ने कहा जो गांव टेल पर हैं, वहां तक पानी पहुंची 6 महीने हो गए हैं। खेतों में नहर के पानी से एक बार भी फसलों की सिंचाई नहीं कर सकें है। पीछे से नहर का पानी कम छोड़ा जा रहा है। बरसाती पानी के मोगे लगाए जाने तक पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में धान की फसल के साथ साथ कपास की फसल भी खराब हो रही है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

6 महीने से नहीं आ रहा नहर में पानी 

कहसून गांव के सरपंच श्रीकांत ने कहा की किसान बार बार पानी की मांग करके थक चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों को खेत में होना चाहिए, लेकिन किसान मजबूरी में सड़कों पर आ गए हैं। किसानों को उनके हिस्से का पानी नहीं दिया जा रहा है।

 

Back to top button