हरियाणा

किसान के बेटे ने किया यूपीएससी की परीक्षा 242वा रैंक हासिल

परिजनों के ख़ुशी का मौहोल, नाचगा कर मनाई ख़ुशी

सत्यखबर, जींद (विजेंदर सिंह) – जहां एक और गाँव में किसान के बेटे के लिए आईएएस बनने के सपने लेना भी बड़ी बात होती है वहीँ जींद के गाँव दरियावाला के विवेक ने यूपीएससी की परीक्षा में 242वा रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। विवेक की इस कामयाबी पर परिवार और जिले में ख़ुशी का माहौल है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

विवेक ने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। और सफलता हासिल करने के लिए निरंतर मेहनत करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि वो एक छोटे से किसान के बेटे है और खेती में हमेशा अपने पिता का हाथ बटाया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक हालात के कारण उसे 12th के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी और इसके बाद डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई करके मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि परिवार के आर्थिक हालात खराब थे इसलिए जीविका के लिए वीएलडीए की नौकरी ज्वाइन कर ली और फिर जुट गए अपने सपने पूरे करने में। उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय परिवार के सदयस्यो को दिया।उन्होंने कहा कि ये सफलता उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है और अपनी खुशी को बयां नहीं कर पा रहे है। विवेक ने कहा कि चूँकि वो ग्रामीण क्षेत्र से आते है और ग्रामीण इलाके की समस्याओं से अवगत है इसलिए अब उनकी प्राथमिकता इसी और रहेगी। विवेक ने सफलता का गुरु मंत्र है कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है और लगातार मेहनत करने की जरुरत है

विवेक की ख़ुशी पर पिता, भाई बहन ख़ुशी के मारे फुले नहीं समा रहे है। उनकी खुशी इस कद्र है कि जमीन पर पाँव नहीं टिक रहे है। परिजनों ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। गाँव की महिलाओं ने नाचगा कर ख़ुशी मनाई। हरियाणवी गीतों पर महिलाएं खूब नाची।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button