हरियाणा

किसान जाएंगे छुट्टी पर – 1 से 10 जून तक

फल, सब्जी, दूध जैसी चीजें नहीं होंगी उपलब्ध

सत्यखबर, कुरुक्षेत्र (भारत शाबरी) – किसानों की छुट्टी; जी हां भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर अब देशभर के किसान 1 जून से 10 जून तक छुट्टी पर रहेंगे और किसानों की इन छुटियो का देश भर में क्या असर रहेगा किसको क्या खामियाजा भुगतना पड़ेगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पहली बार किसान छुट्टी पर जाएंगे और किसानों की यह छुट्टीया हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनेगी क्योंकि किसान छुट्टी के दौरान न तो कोई भी फल सब्जी दूध अनाज शहर में बेचने के लिए लाएंगे और ना ही छुट्टी के दौरान बाजारों से कोई खरीदारी करेंगे।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

लिहाजा भारतीय किसान यूनियन का यह फंडा अपने आंदोलन को नए ढंग से चलाने का है। भारतीय किसान यूनियन के साथ इस आंदोलन में देशभर के दर्जनों संगठन भी शामिल है। किसान महासंघ के बैनर तले 1 जून से 10 जून तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है और 6 जून को मध्य प्रदेश मंदसौर में (पिछले साल) मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा और 10 जून को भारत बंद का ऐलान किया गया है। भारतीय किसान यूनियन स्वामीनाथन आयोग की मांगों को मनवाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है। किसानों की छुट्टी उनके इसी आंदोलन की एक नई कड़ी है। अब देखना होगा कि किसानों की छुट्टी सरकार की नींद तोड़ती है या नहीं।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

Back to top button