किसान नेता राजकुमार पहल को जुलाना, अनूप संधू को असंध, फौजी मुनिपाल अत्री को गढ़ी सांपला किलोई से बनाया विधानसभा उम्मीदवार – जयहिन्द
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधानसभा चुनाव के लिए अपना शंखनाद कर चुकी आम आदमी पार्टी ने आज जुलाना, असंध, गढ़ी सांपला किलोई में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलनो का आयोजन किया। जिसमे वूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हरियाणा सह प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता व प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द विधानसभा के चार उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुके है और आज इन सम्मेलनों में अपने तीन उम्मीदवार और घोषित किये। आम आदमी पार्टी ने जुलाना से किसान नेता व् सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष राजकुमार पहल, असंध से करनाल लोकसभा संगठनमंत्री अनूप संधू व् गढ़ी सांपला किलोई से हल्का संगठनमंत्री फौजी मुनिपल अत्री को अपने विधानसभा उम्मीदवार के रूप में उतारा।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही अपने विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा करके बूथ स्तर तक अपने संगठन मजबूती व् पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार को और तेजी से किया जा सके। आम आदमी पार्टी ने महेंद्रगढ़, हांसी, उकलाना, फतेहाबाद, जुलाना विधानसभा के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
इस अवसर पर हरियाणा सह-प्रभारी व् राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने हरियाणा चुनाव को दिल्ली के कामों पर लड़ने पर कहा कि भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है कि जनता आपस में लड़े। यह काम बखूबी से किया है। दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किया है आज तक कोई भी सरकार नही कर पाई। हर मोहल्ले में मोहल्ले क्लिनिक बनवाए। सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कही ज्यादा बढिया है। प्राइवेट स्कूलों के पांच सालों तक फ़ीस बढने नही दी। केजरीवाल ने जय किसान, जय जवान के नारे को सही मायनों में सिद्ध किया है।
स्वामीनाथन आयोग को रिपोर्ट को लागू करने वाली आम आदमी पार्टी की पहली सरकार है | शिक्षा फ्री, इलाज फ्री, बिजली फ्री, पानी फ्री सिर्फ केजरीवाल सरकार देती है। खट्टर सरकार प्रदेश के विकास का नही विनाश का काम कर रही है। वही डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी कि सरकार आती है तो पुरानी पेंशन को लागू किया जायेगा व् बुढ़ापा सम्मान पेंशन पांच हजार रूपये होगी |
प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द मंच से भाजपा पर बरसते हुए कहा कि आज प्रदेश के भाईचारे का सत्यनाश इस भाजपा ने किया है। कानून व्यवस्था नाम कोई चीज नही है प्रदेश में। जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जनता के जख्मों पर नमक छिडक रहे है। किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा है। फसल बिमा के नाम पर लुटा जा रहा है। व्यपारियों की कमर नोट बंदी व् जीएसटी ने तोड़ दी। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार हरियाणा में है। सरकार के मंत्री-विधायक प्राइवेट स्कूलों के फीते काटते घूम रहे है, सरकारी अस्पतालों में न डॉक्टर है न दवाइयां है। अगर किसी गरीब आदमी को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ जाता है उसकी जमीन बेच कर ही बिल भरना पड़ता है।
कर्मचारी अपनी मांगों और सरकार कि गलत नीतियों के खिलाफ सडकों पर है। महिलाये- बच्चियां अपने घरों में भी सुरक्षित नही है। युवा नशे की गर्त में सरकार भेज रही है ताकि युवा रोजगार-विकास की पर सरकार से सवाल न पूछे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करोडपति नही बल्कि आम आदमी है जिनको जनता चुनाव लड़वाएगी व् जितवाएगी। दिल्ली में किये एतिहासिक कामों को जनता के बीच लेकर जायेंगे और वोट मांगेंगे। एक फौजी को, पत्रकार को, किसान को, व्यापारी को आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार बनाये है न की विधायक, सांसद के बेटों या करोडपति को।