राष्‍ट्रीय

किसान सम्मान पेंशन के नाम पर किया जा रहा खिलवाड़ – दिलबाग लौन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Murshidabad violence: क्या ममता बनर्जी की कुर्सी खतरे में है मुर्शिदाबाद की हिंसा ने खोल दी सत्ता की चूक की परतें जानिए पूरा सच
Murshidabad violence: क्या ममता बनर्जी की कुर्सी खतरे में है मुर्शिदाबाद की हिंसा ने खोल दी सत्ता की चूक की परतें जानिए पूरा सच

हरियाणा सरकार द्वारा 6 हजार सालाना घोषित की गई किसान सम्मान पैशन किसानों के साथ एक तरह से खिलवाड़ है। क्योंकि कई किसानों का तो इस पेंशन सूची में नाम ही नहीं है। जब इस बारे पटवारी से मिला जाता है तो पटवारी संबंधित किसान को तहसीलदार से मिलने की कहता है और जब तहसीलदार से मिलते हैं, तो वे जिला राजस्व अधिकारी का नाम ले देते हैं। अब ये किसान जाएं तो जाएं कहां? जबकि इस पेंशन के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार तक थी। इसके लिए हरियाणा कृषक समाज के जिला प्रधान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलबाग लौन ने मांग की है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ इस मामले में हस्तक्षेप करें और इस किसान सम्मान पेंशन से वंचित किसानों का सूची में नाम डलवा कर उन्हें भी राहत प्रदान करें। दिलबाग लौन ने कहा कि वैसे भी किसानों के लिए यह पेंशन 16 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पड़ती है, जोकि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा, अगर सरकार असलियत में किसानों का भला चाहती है तो सरकार उन्हें फसलों का उचित दाम दे और उनके लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए।

Jammu Kashmir News: रामबन में तबाही का मंजर मलबे में दबे मकान और दहशत में लोग! प्रशासन की सांसें भी थमीं
Jammu Kashmir News: रामबन में तबाही का मंजर मलबे में दबे मकान और दहशत में लोग! प्रशासन की सांसें भी थमीं

Back to top button