वायरलहरियाणा

कुराड़ की काजल देशवाल बनी पानीपत जिला परिषद की अध्यक्ष

सत्य खबर, पानीपत ।
जिला परिषद के प्रधान का चुनाव शुक्रवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें वार्ड नम्बर 13 की जिला परिषद सदस्य काजल को प्रधान घोषित किया गया। उपायुक्त ने काजल को चुने जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस पद पर रह कर विकास को गति देगी व सभी परिषद सदस्यों को साथ लेकर जिले का विकास करेगी।


जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया के तहत नामाकंन दाखिल कराने की प्रक्रिया पूरी की व इसकी छटनी की गई। उसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया। विदित रहे कि कई महीनों से रिक्त पड़े इस पद को आज चुनाव प्रक्रिया के तहत भरा गया।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

17 वार्डो के जिला परिषद सदस्यों में से 13 सदस्य मौके पर उपस्थित रहे जबकि बहुमत के लिए 12 की आवश्यकता थी। प्रशासन द्वारा पूरे चुनावी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी की गई।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

Back to top button