कुश्ती प्रतियोगिता में कुशल ने पाया प्रथम स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव उझाना स्थित शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में कबड्डी, खो-खो व कुश्ती आदि खेलों का आयोजन करवाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन डीपीई अनिल कुमार व जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य नवीन शर्मा, प्रबंधक अमनदीप बिढ़ान व सह-संचालक प्रवीण कुमार ने किया। प्राचार्य नवीन कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष योगदान होता है। इससे हमारा शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकासा होता है। प्रतियोगिता के अंत में परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कुश्ती में 22 किग्रा. भार वर्ग में कुशल ने प्रथम स्थान पाया, 25 किग्रा. में संत प्रथम, 28 किग्रा. में विशाल प्रथम, 32 किग्रा. में दिनेश प्रथम रहा, 35 किग्रा. में नीरज प्रथम, 40 किग्रा. में सचिन प्रथम, 45 किग्रा. में प्रदीप प्रथम रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।