कृषि मंत्री के समक्ष रखेंगे कच्चा आढ़ती संघ के मुद्दें – जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल गुरूवार को शहर की नई अनाज मंडी पहुंचे और युवा विकास सम्मेलन का न्योता दिया। कच्चा आढ़ती संघ के पदाधिाकारियों ने विधायक जसबीर देशवाल का जोरदार स्वागत किया और जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि 14 जुलाई को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में युवा विकास सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्हाने बताया कि कच्चा आढ़ती संघ अनाज मंडी से संबंधित मुद्दों का ज्ञापन कृषि मंत्री को सौंपेगा। उन्होने बताया कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने अनाज मंडी के भ्रष्टाचार को खत्म किया है। मंडी से जुड़े सभी व्यापारी और जमीदार सरकार की विकास नीतियों से पूरी तरह संतुष्ठ है। उन्होने आढ़ती के हितो के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में जनता को सालभर का हिसाब देता हूं।
जनता को विकास कार्यो का हिसाब देना विधायक का फर्ज है और जनता का हक है। उन्होने बताया कि सड़क, बिजली, जनस्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई में सबसे ज्यादा कार्य हुए है। सफीदों हलके में करीब पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड ने हलके के सड़क निर्माण पर सबसे ज्यादा राशि खर्च की है।
इस मौके पर शिवचरण कंसल, माडूराम रावत, प्रवीन मलिक, दिनेश गर्ग, सुरेश कुमार, अशोक शर्मा, जयप्रकाश गोयल, राकेश गोयल, तेजबीर देशवाल, महावीर तायल, पवन गर्ग, राकेश मित्तल, मंगत गोयल, कैलाश चन्द्र गुप्ता, रामकर्ण शर्मा, प्रदीप मंगला, अतुल मंगला, इत्यादि लोग मौजूद थे।