हरियाणा

केंद्र व दिल्ली सरकार की आपसी लड़ाई के कारण दिल्ली का व्यापारी पीस रहा है :बजरंग दास गर्ग

सत्यखबर, चंडीगढ़

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि 28 मार्च 2018 को सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने जो दिल्ली बंद का आह्वान किया है व्यापार मंडल उसका समर्थन करता है और केंद्र सरकार से अपील करता है कि वह दिल्ली के व्यापारियों के हक में सरकार से प्रस्ताव पास करके कोर्ट में जवाब दायरा दायर करके सीलिंग का काम रुकवाने का काम करें। अगर दिल्ली में दुकाने सीलिंग कर दी गई तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार देश में व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ देश की राजधानी से व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है उसे बचाने के लिए केंद्र सरकार कोई भी कार्य नहीं कर रही। केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार की आपस की लड़ाई में दिल्ली का व्यापारी पीस रहा है। जो देश के व्यापार व उद्योग के हित में नहीं है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के तहत अनेकों प्रकार के अनाप-शनाप टैक्स लगाने व देश के व्यापारियों को किसी प्रकार की रियायते ना देने के साथ-साथ अफसरों द्वारा व्यापारियों को नाजायज तंग करने के कारण देश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू करने के बाद देश के व्यापारियों को करोड़ों-अरबों रुपए रिफंड बकाया पड़े हैं जो सरकार से मिल नहीं रहे और जीएसटी की प्रक्रिया को भी इतना जटिल बनाया गया है कि आम व्यापारी लेखा – जोखा रखने में सारा दिन व्यस्त रहता है और जीएसटी को पूरी तरह से समझ नहीं पाता। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को उद्योगों  पर ही एक बार  जीएसटी लगा देना चाहिए ताकि आम जनता को जो बार-बार जीएसटी देना पड़ता है उस से बच सके। उद्योगों  पर टैक्स लगाने से देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और व्यापारियों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति मिलेगी और देश में पहले से ज्यादा व्यापार व उद्योग का बढ़ावा मिलेगा व  सरकार के खजाने में भी पहले से ज्यादा धन की प्राप्ति होगी। बजरंग दास गर्ग।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button