केएम कॉलेज के छात्रों ने जीती राज्यस्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा राज्य विज्ञान एवं तकनीकि विभाग के तत्वाधान में सोनीपत मेें राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमेें केएम राजकीय कॉलेज के छात्र पीयूष गोयल व मोहित की टीम ने भी भाग लिया था। प्रतियोगिता में सभी सवालों का सटीक जवाब देते हुए पीयूष गोयल व मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख रूपये नगद इनाम के साथ ट्राफी जीती। कॉलेज में पहुंचने पर दोनों छात्रों को सम्मानित किया गया। उप-प्राचार्या संतरो लांबा व प्रो. जयपाल आर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि पीयूष गोयल व मोहित की टीम ने जोनल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया था और जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मेें चयन पा लिया था। उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि केएम कॉलेज के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यही कारण है कि किसी न किसी प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थी अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंनें दोनों छात्रों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. जयपाल आर्य, राजेश श्योकंद, कीर्ति, कणिका, जयंत, डॉ. नरेन्द्र, लाल सिंह, कीर्ति, दलबीर सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।