राष्‍ट्रीय

केएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने जुलूस निकालकर फूंका आंतकवाद का पुतला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान से सीजफायर पर शशि थरूर की कड़ी प्रतिक्रिया! 1971 से 2025 तक का अंतर
India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान से सीजफायर पर शशि थरूर की कड़ी प्रतिक्रिया! 1971 से 2025 तक का अंतर

पुलवामा में सीआरपीएफ की बटालियन पर हुए आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे। जिसको लेकर पूरे देश मेेंं आंतकियों के खिलाफ आक्रोश है। इसी को लेकर शुक्रवार को केएम राजकीय कॉलेज में विद्यार्थियों ने देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों की याद में दो मिनट रखा गया और उसके बाद केएम कॉलेज से लेकर लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इनसो के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र श्योकंद ने कहा कि पाकिस्तान ने पुलवामा में जो कायराणा हरकत की है, इसका हर भारतवासी बदला लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि सेना के जवान अपना परिवार छोड़कर देश की सीमा की रक्षा करता है, ताकि भारतवासी चैन की नींद सो सके। इसलिए हर भारतवासी के दिल में देश के जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में आंतिकयों का खात्मा करने के लिए सेना को पूरी छूट दी जानी चाहिए, ताकि नया आंतकी पैदा होने से पहले सौ बार सोचे। वहीं छात्र संघ अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि कॉलेज का हर विद्यार्थी आज दु:ख मना रहा है, कि परिवार को छोड़कर सीमा पर ड्यूटी करने वाला जवान बेमौत मर रहा है। इसलिए इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान के साथ सारे संबंध तोड़ देने चाहिए। इस अवसर पर कश्मीरा नैन, सोनू फरैण, प्रेम लौन, प्रभा माथुर, वरदान नैन, राकेश हथो, अमित, अमन, मोहित, विकास गोयत, जतिन, दुर्गा, गरिमा, स्नेहा, ज्योति सहित सैकड़ों की तादाद में छात्र रोष मार्च में शामिल हुए।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

Back to top button