केएम कॉलेज मेंं विद्यार्थियों ने 10 युवाओं की मौत पर दी श्रद्धाजंलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय महाविद्यालय मेें छात्र एकता मंच के बैनर तले एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमेें जींद सड़क हादसे में 10 युवाओं की मृत्यु पर उनकी आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रदांजलि प्रदान की। अंकुश जागलान, सुशील ढाकल, पवन, बजरंग आदि ने बताया कि ऑटो व टैंकर की टक्कर से जिन युवाओं की मृत्यु हुई, उससे सभी को बहुत पीड़ा हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 घरों के चिराग बुझ गए। यहीं नहीं इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि ये सभी युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर अपना कत्र्तव्य पूरा करना चाहते थे, लेकिन अनहोनी को कुछ ओर ही मंजूर था। उन्होंने सरकार से उन परिवारों की दयनीय हालत को देखते हुए पीडि़ परिवार को 20-20 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की, ताकि दुख की इस घड़ी में उनको सांत्वना दी जा सके। इस मौके पर मनीष, वीरेंद्र, कुलदीप, परमीत, रणदीप, अजय , आदि छात्रों ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।