राष्‍ट्रीय

केएम कॉलेज में आंतिकयों के ठिकाने ध्वस्त करने पर मनाई खुशियां

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Jammu Kashmir News: रामबन में तबाही का मंजर मलबे में दबे मकान और दहशत में लोग! प्रशासन की सांसें भी थमीं
Jammu Kashmir News: रामबन में तबाही का मंजर मलबे में दबे मकान और दहशत में लोग! प्रशासन की सांसें भी थमीं

भारतीय वायुसेना द्वारा अल सुबह पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर आंतकियों के ठिकाने ध्वस्त करने की खुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ के सदस्यों द्वारा खुशी मनाई गई और लड्डू बांटे गये। एबीवीपी के सदस्य सोनू फरैण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए जवाबी कार्यवाही करने की बात कही थी और सेना को पूरी छूट का हवाला लिया था। यह आज उसी का नतीजा है कि हमले के केवल 12 दिन बाद ही पाकिस्तान के घर में घुसकर ही आंतकियों के ठिकाने मिटा दिये गये। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों की जुबान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही नाम है, जिनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है, आगे भारतवर्ष की पूरे देश में तूती बोलेगी। इसके अतिरिक्त केएम कॉलेज भवन पर तिरंगा झण्डा लहराया गया और सलामी दी गई। इस अवसर पर अनिल डूमरखां, सुनील शर्मा, सुमित हमीरगढ़ आदि मौजूद थे।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

Back to top button